करिश्मा कपूर ९० के दशक की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और अपने जमाने की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं। पिछले दिनों करिश्मा कपूर ‘मर्डर मुबारक’ का प्रमोशन कर रही थीं, तभी उन्होंने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया। उन्होंने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान बताया कि उनके नाम का सही उच्चारण ‘करिश्मा’ नहीं, बल्कि ‘करिज्मा’ है। ये जानते ही फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ के उनके को-स्टार सहित फैंस भी हैरानी में पड़ गए। अभिनेत्री के अनुसार, लोग सालों से उनके नाम का गलत उच्चारण करते आ रहे हैं और करिश्मा उन्हें सुधार नहीं करतीं, क्योंकि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अब करीना कपूर ने भी करिश्मा के इस खुलासे पर प्रतिक्रिया दी है और फैंस को एक आसान समाधान सुझाया है। करीना के अनुसार, अगर फैंस उन्हें अब करिज्मा बोलने से कतरा रहे हैं तो उन्हें कुछ नहीं करना, बल्कि अभिनेत्री को बस लोलो कहकर बुलाना है, जो उनका निक नेम है। करीना ने आगे कहा, ‘मैं फ्लो के साथ चलती हूं। इंटरव्यूअर मुझसे जो भी पूछते हैं, मैं उनके साथ जाता हूं। मैं ऐसी हूं, हां जो भी हो। अगर आप उनसे प्यार करते हैं तो उन्हें जो चाहो बुलाओ। मुझे लगता है कि वह भी इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती। उन्हें लगता है कि आप उन्हें कुछ भी बुला सकते हैं, उन्हें बुरा नहीं लगेगा।’