मुख्यपृष्ठग्लैमरबीवी पर बात नहीं

बीवी पर बात नहीं

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से विलेन के रूप में जोरदार वापसी करनेवाले अर्जुन कपूर जहां एक ओर मलाइका अरोरा के साथ ब्रेकअप के कारण लाइम लाइट में रहे, वहीं अब वे फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आनेवाले अर्जुन से जब ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उनके विवाह को लेकर सवाल पूछा गया तो बड़ी ही बेबाकी से उन्होंने कहा, ‘जब होगी तब आप सबको बता दूंगा। आज तो फिल्म पर चर्चा करने और इसका जश्न मनाने का मौका है। तो चलिए फिल्म के बारे में बात करते हैं।’ अर्जुन ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अब पर्याप्त बातचीत कर ली है। इसलिए अब फिल्‍म की बात करते हैं।’ अर्जुन ने आगे कहा, ‘जब सही समय होगा, तो मुझे कोई झिझक नहीं होगी। आप सब जानते हैं कि मैं वैâसा व्यक्ति हूं। अभी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की बात करते हैं, जब मेरी बीवी का वक्त आएगा, तब उसके बारे में बात कर लेंगे।’

अन्य समाचार