साल २०१८ में फिल्म `धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली जाह्नवी कपूर को ‘धडक-२’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। एक रिपोर्ट्स की मानें तो ‘धड़क-२’ में अब ईशान खट्टर और जाह्नवी की जगह सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का डायरेक्शन शाजिया इकबाल करेंगी और ये उनकी डेब्यू फिल्म होगी। सिद्धांत और तृप्ति इस लव स्टोरी की फिल्म में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म `धड़क-२’ पर जल्द काम शुरू होगा। ये फिल्म इस साल की दूसरी छमाही में फ्लोर पर जा सकती है। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म को फ्लोर पर ले जाने से पहले सिद्धांत और तृप्ति के लिए स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन और एक्टिंग वर्कशॉप होंगे। बता दें कि फिल्म `धड़क’ में एक लव स्टोरी है, जिसमें लीड स्टार अपने प्यार के लिए समाज से लड़ रहे थे। कई विषयों पर विचार करने के बाद फिल्ममेकर ने ऐसे विषय को हरी झंडी दी है, जो ‘धड़क’ के सीक्वल बनने के योग्य है।