मुख्यपृष्ठनए समाचारन डर, न चिंता... खुल्लमखुल्ला उड़ रही नियमों की धज्जियां ...यूपी के...

न डर, न चिंता… खुल्लमखुल्ला उड़ रही नियमों की धज्जियां …यूपी के अफसर ने दफ्तर में मनाई मैरिज एनिवर्सरी!

लोगों का सवाल, सरकारी विभाग है या समारोहों का गेस्टहाउस?
सामना संवाददाता / बहराइच
अब जरा इस तस्वीर को देखिए…ये न तो निजी समारोह का कोई गेस्टहाउस है और न ही मैरिज लॉन..बल्कि ये तो आम-सामान्य जनता की समस्याओं का समाधान करने वाला केंद्र यानी सरकारी कार्यालय है। लेकिन यूपी के इस अफसर ने तो बड़े आराम से बड़े ही ठाट बाट से अपनी शादी की सालगिरह मनाई और इतना ही नहीं, बल्कि इसे बड़े रूबाब से सरकारी दिशा-निर्देर्शों की धज्जियां उड़ाते हुए फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालय का है, जहां सरकारी कार्यालयों में विभागीय दिशानिर्देशों की खुलेआम अवहेलन हुई है। नजारा यूपी के बहराइच में देखने को मिला। यहां अफसर ने ऑफिस में ही धूम धड़ाके के साथ मैरिज एनिवर्सरी मनाई और इसके फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
वाकया जिला समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर का है, जहां उन्होंने दफ्तर में मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी मनाई। इस वीआईपी कल्चर में नियमों की खुल्लम-खुल्ला धज्जियां उड़ाई गर्इं। उत्तर प्रदेश सरकार के शासकीय दिशानिर्देशों की अधिकारी ने परवाह नहीं की। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता के लिए भारी भरकम केक मंगवाया गया। वहां भरी महफिल में उन्होंने केक काटकर अपनी शादी की सालगिरह मनाई। दफ्तर में गिफ्ट देकर सालगिरह की बधाई देने का दौर भी चला। दफ्तर में मनाई गई मैरिज एनिवर्सरी की फोटो भी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बड़ी बेशर्मी के साथ खुद ही सोशल मीडिया में पोस्ट की। थोड़ी ही देर में ये फोटो वायरल भी हो गई। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि सरकारी विभाग क्या निजी समारोहों का गेस्टहाउस या मैरिज लॉन है या जनता की समस्याएं सुलझाने का केंद्र। वैसे ये यूपी है यहां तो कुछ भी हो सकता है…!

अन्य समाचार