शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में गाने ‘वन टू थ्री फोर’ में और ‘द पैâमिली मैन’ में मनोज वाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हुईं प्रियामणि ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं कभी ऑनस्क्रीन किस नहीं करूंगी। प्रियामणि का कहना है कि मुझे पता है कि ये सिर्फ एक रोल के लिए होगा और ये मेरे जॉब का हिस्सा भी है। इसके बावजूद मैं इसे लेकर सहज नहीं हूं। मैं किसी भी गैर मर्द को स्क्रीन पर किस नहीं कर सकती। मेरे पति हैं और उनको लेकर मेरी कुछ जवाबदेही भी बनती है। मैं नहीं चाहती कि मेरी पैâमिली कुछ भी गलत सोचे। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कभी ऐसे रोल मिले भी नहीं जिसमें उन्हें किसी को किस करना पड़े। लेकिन अगर मुझे ऐसे रोल मिलते हैं, तो मैं मना कर दूंगी। ये बात सच है कि मेरी पैâमिली ने मेरे करियर को हमेशा सपोर्ट किया है। इसलिए मेरी भी जिम्मेदारी बनती है कि मैं उन्हें किसी अजीब स्थिति में न खड़ा कर दूं।