ऑस्ट्रेलिया में खेले गए २०२२ के टी-२० विश्वकप में इंग्लैंड ने खिताब जीता था तो पाकिस्तान की टीम रनरअप ही थी। ऐसे में इस बार भी पाकिस्तान टीम पर सभी की नजरें होंगी। बात करें पाकिस्तान टीम की तो टीम ओपनर के रूप में अपने नो लुक शॉट के लिए मशहूर सैम अय्यूब को पहले टी-२० विश्वकप के लिए देख रही थी, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म बहुत खराब है, उनका बाहर होना लगभग तय है। ऐसे में ओपनिंग पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही दिख सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने इस विश्वकप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ ४ मैचों की टी-२० सीरीज खेला था, जिसमें २ मैच बारिश की भेंट चढ़े और बाकी दो पूरे हुए। दोनों ही मैचों में मोहम्मद आमिर खेलते हुए दिखाई दिए थे। इससे पहले आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी आमिर खेले थे। ऐसे में ये हो सकता है कि पाकिस्तान उन्हें मुख्य गेंदबाजों में से एक के रूप में देख रही है। आमिर के अंदर आने से विश्वकप की प्लेइंग इलेवन में युवा नसीम शाह का पत्ता कट सकता है, क्योंकि आमिर के साथ तेज गेंदबाज के रूप में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ दिख सकते हैं।