मुख्यपृष्ठनए समाचार‘तुम कितनी भी जांच पीछे लगाओ मैं घुटने नहीं टेकूंगा!’ -भास्कर जाधव

‘तुम कितनी भी जांच पीछे लगाओ मैं घुटने नहीं टेकूंगा!’ -भास्कर जाधव

सामना संवाददाता / मुंबई
जनता के काम के लिए लगातार प्रयास करने के बावजूद वर्तमान सरकार द्वारा मदद नहीं दी जा रही है। विरोधियों के प्रति बदले की भावना से विकास कार्य को मत रोको, ऐसे शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के विधायक भास्कर जाधव ने कल विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फटकार लगाई। तुम कितनी भी जांच पीछे लगाओ, निर्वाचन क्षेत्र के विकास का काम रोको, कुछ भी करो, हम घुटने टेकने वाले नहीं हैं, इस बात का ध्यान रखना, ऐसा उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा। राज्यपाल के अभिभाषण के प्रस्ताव पर बोलते हुए भास्कर जाधव ने अपनी आक्रामक शैली में राज्य की शिंदे-फडणवीस यानी ‘ईडी’ सरकार को जमकर फटकार लगाई। जाधव ने आगे कहा कि २०१४ को छोड़ दें, तो भाजपा का करीब २५ से अधिक वर्ष विरोधी दल में गया। संसद में कभी भाजपा के दो सांसद थे। इसके पहले कभी भी किसी दल के विधायकों के साथ इस तरह की बदले की भावना से काम नहीं किए गए। इसके उलट कांग्रेस की देश और राज्य में सत्ता थी। कांग्रेस के मंत्री से विरोधी दल के विधायक मिलने जाते थे तो मंत्री जगह से उठकर विरोधी दल का काम करते थे। अब की सत्ता में आई मंडली जान-बूझकर विपक्ष के साथ बदले की भावना से काम कर रही है। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणवीस से लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तक सभी कार्यों की फाइलें लेकर घूमा। खुद को जनता का मुख्यमंत्री कहने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विकास कार्यों पर लगी रोक को नहीं हटाया। इतना ही नहीं, अगले एक महीने में भास्कर जाधव को किस तरह से जेल में डाला जा सकता है, इसके लिए भी संबंधितों को आदेश दे दिए गए हैं, ऐसा सनसनीखेज खुलासा उन्होंने किया।

…तो कभी माफ नहीं करेंगे
भास्कर जाधव ने कहा कि विधायक राजन सालवी, वैभव नाईक समेत हमारे कई विधायकों की जांच चल रही है। लेकिन मुझे इस सरकार और फडणवीस से केवल एक ही बात कहनी है। हम आपको देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं। लेकिन विरोधियों के साथ ऐसा प्रतिशोधपूर्ण व्यवहार न करें। मेरे पीछे जो भी जांच लगाना है लगाओ, लेकिन अगर तुम मेरे परिवार के पीछे जाओगे, तो मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा।

अन्य समाचार