बिग बॉस ३ ओटीटी में इस बार अनिल कपूर होस्ट बने हैं। पिछली बार इस शो को सलमान खान ने होस्ट किया था। बिग बॉस और सलमान खान एक-दूसरे के पूरक से बन गए हैं। इस बारे में हाल ही में किसी ने अनिल कपूर से पूछ लिया कि सलमान के बारे में क्या ख्याल है तो पलक झपकते ही झक्कास कपूर ने कह डाला कि सलमान जैसा कोई हो ही नहीं सकता। अनिल कपूर का कहना है कि उन्होंने बहुत सारे शो वगैरा किए हैं पर बिग बॉस को लेकर एक्साइटमेंट कुछ अलग ही तरह की है। वैसे आपको बता दें कि ओटीटी बिग बॉस में होस्ट बदलते रहते हैं। पहला सीजन करण जौहर और दूसरा सलमान ने होस्ट किया था। अब देखना है तीसरे सीजन में अनिल कपूर क्या कमाल दिखाते हैं।