लोग कहते हैं कि मुंबई में हर चीज मिल सकती है, लेकिन सिर छुपाने के लिए छत नहीं। कुछ हद तक यह बात सही भी है। लोग अपना घर उसी को किराए पर देना चाहते हैं, जिनका परिवार होता है। सिंगल आदमी या औरत को घर देने से लोग हिचकते हैं। ‘देव डी’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी कल्कि कोएचलिन ने एक बातचीत में बताया कि मुंबई में सिंगल वुमेन के लिए किराए का घर ढूंढ़ना आसान नहीं है। अनुराग कश्यप से जब उनका तलाक हुआ, तब तक उनकी दो फिल्में ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और जवानी दीवानी’ रिलीज हो चुकी थी और वो एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी थीं। बतौर कल्कि, ‘तलाक के बाद मुझे रहने के लिए जगह नहीं मिली। कोई भी मुझे मुंबई में अकेली महिला के रूप में किराए पर घर नहीं देता था। मैं सोचती थी, मैं फेमस हूं। आप मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, लेकिन आप मुझे घर नहीं देना चाहते।’