मुख्यपृष्ठग्लैमर‘कोई शादी नहीं करेगा’

‘कोई शादी नहीं करेगा’

फिल्म `एनिमल’ के बाद अचानक लाइमलाइट में आनेवाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अब हर दिन चर्चा में रहती हैं। एक तरफ जहां बॉलीवुड में तृप्ति को लेकर इस तरह की दीवानगी है, वहीं एक्ट्रेस की लाइफ में एक ऐसा समय भी था, जब उनके माता-पिता से लोग कहते थे कि उनकी बेटी से कोई शादी नहीं करेगा। अपने एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा, `मैं उत्तराखंड से हूं, लेकिन मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ इसलिए मेरे माता-पिता और परिवार दिल्ली में हैं। जब मैं मुंबई आई तो मेरे लिए यह मुश्किल था। आप जानते हैं, हर दिन एक कमरे में ५०-६० से अधिक लोगों के सामने बाहर जाना पड़ता था। समाज में और मेरे परिवार में भी ऐसे लोग हैं, जिन्होंने मेरे माता-पिता को गंदी बातें कहीं। लोग कहते थे, आपने अपनी बेटी को इस धंधे में क्यों भेजा। वो बर्बाद हो जाएगी। वो गलत लोगों के साथ उठने-बैठने लगेगी और अपने लिए गलत पैâसले लेगी। उससे कोई शादी नहीं करेगा।’

अन्य समाचार