मुख्यपृष्ठनए समाचारसिडको हाउसिंग को प्रतिसाद नहीं! ... आवेदन की बढ़ रही तारीख

सिडको हाउसिंग को प्रतिसाद नहीं! … आवेदन की बढ़ रही तारीख

सामना संवाददाता / मुंबई
सिडको आम जनता को किफायती दर पर घर उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है। लेकिन सिडको अधिकारियों ने आवासों की इतनी कीमत रख दी है कि आम जनता खरीद नहीं सके। परिणामस्वरूप गरीबों को किफायती कीमत पर घर देने वाली सिडको के घरों को प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। यही कारण है सिडको आवेदन करने की तारीख पर तारीख बढ़ा रही है। यानी सिडको ने चौथी बार आवेदन करने की तारीख बढ़ाई है।
`माई फेवरेट सिडको हाउस’ योजना के तहत संबंधित संस्था द्वारा नई मुंबई में लगभग २६,००० किफायती घर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए सिडको की ओर से एक आवेदन पंजीकृत करने की अपील की गई है और इस पर मामूली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस पृष्ठभूमि में सिडको ने अब आवेदन की समय सीमा एक बार फिर बढ़ाकर आज २५ जनवरी तक कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक करीब ५५ हजार आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर दिया है। सिडको के ये २६ हजार घर वाशी, बामनडोंगरी, खारकोपर, खारघर, तलोजा, मानसरोवर, खंडेश्वर, पनवेल और कलंबोली नोड में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (६ लाख तक वार्षिक आय) और निम्न आय वर्ग (६ लाख से ऊपर वार्षिक आय) के लिए उपलब्ध हैं। नई मुंबई के इलाके आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवास की कीमतें २५ लाख से ४८ लाख तक होंगी। वहीं कम आय वर्ग के लिए घर की कीमतें ३४ लाख से ९७ लाख के बीच होंगी।
दरों पर नाराजगी और सफाई
इस बीच ऐसी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं कि सिडको द्वारा घोषित दरें ज्यादा हैं और चर्चा यह भी शुरू हो गई है कि दरें कम की जाएंगी। लेकिन सिडको ने साफ कर दिया है कि ये दरें अभी कम नहीं की जाएंगी, हमारे द्वारा बनाए गए घर सर्वोत्तम गुणवत्ता के हैं। आवेदक वास्तविक निर्माण स्थल पर जाकर नमूना फ्लैट देख सकते हैं। इसलिए आवेदकों को यकीन हो जाएगा कि हमने ऐसी दरें क्यों रखी हैं। सिडको के संयुक्त प्रबंध निदेशक शांतनु गोयल ने मीडिया को बताया कि जमीन के रेट, घर की गुणवत्ता और लोकेशन को देखकर दरें तय की गई हैं।

अन्य समाचार