मुख्यपृष्ठखेलछुट्टी पर भी आराम नहीं

छुट्टी पर भी आराम नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब टीम इंडिया को ३ महीने की लंबी छुट्टी मिल गई है। उसे इस दौरान कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है। कप्तान रोहित शर्मा देश को ९ महीने में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी दिलाने के बाद मुंबई लौट आए हैं। मगर इसके बावजूद खिलाड़ी आराम नहीं कर पाएंगे। उन्हें आईपीएल जो खेलना है। मगर इसके पहले पहले उन्हें एक हफ्ते के विश्राम का मौका मिलेगा। दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के कारण खिलाड़ियों ने विश्राम करने को प्राथमिकता दी है। वैसे इस बार बीसीसीआई ने किसी तरह का सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया, जिससे फैंस को थोड़ी मायूसी हुई है। आईपीएल का आगाज २२ मार्च से होगा, जबकि फाइनल २५ मई को खेला जाएगा। पिछली बार की तरह इस सीजन में भी आईपीएल में १० टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच ६५ दिनों में फाइनल समेत कुल ७४ मुकाबले खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले १३ वेन्यू पर होंगे। इस तरह टीम इंडिया भले ही ३ महीने की छुट्टी पर हो, लेकिन खिलाड़ियों को बिल्कुल भी आराम नहीं मिलेगा।

अन्य समाचार