मुख्यपृष्ठग्लैमर`शादी की कोई जल्दी नहीं'

`शादी की कोई जल्दी नहीं’

बी टाउन में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद अब फैंस को बॉलीवुड के सबसे ज्यादा लोकिप्रिय कपल मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर की शादी का बेसब्री से इंतजार है। यूं तो अक्सर इस कपल से इनकी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता रहा है लेकिन अब मलाइका ने इस पर अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके और अर्जुन के बीच उम्र का लंबा फासला है, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। प्यार की कोई उम्र नहीं होती। वहीं, अर्जुन से शादी पर उन्होंने कहा कि वह फिलहाल प्री-हनीमून फेज में हैं और शादी की उन्हें कोई जल्दी नहीं है। एक ओर जहां मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, तो दूसरी ओर उनका शो `मूविंग इन विद मलाइका’ भी सुर्खियों में बना रहता है। इस शो में बतौर एक्ट्रेस मलाइका की रियल लाइफ की एक छोटी-सी झलक दिखाई गई है। इसी शो की शुरुआत में उन्होंने अरबाज खान से तलाक पर भी बात की थी।

अन्य समाचार