मुख्यपृष्ठनए समाचार८ दिनों से पानी नहीं  डोंबिवली में हुआ सड़क जाम ...अधिकारियों का...

८ दिनों से पानी नहीं  डोंबिवली में हुआ सड़क जाम …अधिकारियों का किया घेराव

सामना संवाददाता / कल्याण
डोंबिवली में पानी की किल्लत से परेशान निवासियों ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर मनपा के जल आपूर्ति अधिकारियों का घेराव किया और सड़क जाम करने की कोशिश की। इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन ठप रहा। प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला को चक्कर आने के कारण नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि शेलार नाका इलाके के लोग पिछले ८ दिनों से पानी की आपूर्ति न होने के कारण भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

सड़क पर उतरे स्थानीय 
यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल आपूर्ति विभाग को इस समस्या की जानकारी दी गई थी, लेकिन अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इस बात से नाराज होकर नागरिकों ने जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का घेराव किया और सड़क जाम करने का प्रयास किया। नाराज नागरिकों ने अधिकारियों से पूछा कि क्या उन्हें बारिश का पानी पीकर जीना होगा? आंदोलन कर रहे लोगों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि जब तक हम लोगों को पानी नहीं मिलेगा, हम अधिकारियों को जाने नहीं देंगे।
तो फिर करेंगे जोरदार आंदोलन 
मामला गंभीर होता देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने जल्द ही समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग यह चेतावनी देकर वहां से चले गए कि अगर दो दिनों में समस्या का हल नहीं किया गया तो वे मनपा मुख्यालय में इससे भी जोरदार आंदोलन करेंगे।

अन्य समाचार