मुख्यपृष्ठग्लैमरलोटपोट करेगा ‘नॉन स्टॉप धमाल’

लोटपोट करेगा ‘नॉन स्टॉप धमाल’

टेंशन भरी इस दुनिया में लोग मुस्कुराना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि निर्माता सुरेश गोंडालिया और निर्देशक इरशाद खान लेकर आए हैं फिल्म ‘नॉन स्टॉप धमाल’ जो दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी। फिल्म में अन्नू कपूर और राजपाल यादव दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने को मजबूर कर देंगे। हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर अन्नू कपूर, राजपाल यादव, प्रियांशु चटर्जी, पायल मुखर्जी, वरोनिका वानजी और जॉर्जिया एंड्रियानी जैसे तमाम कलाकार मौजूद थे। अन्नू कपूर ने सतिंदर के हंसोड़ किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है। इस अवसर पर अन्नू ने कहा, ‘फिल्म में सतिंदर का किरदार निभाना मेरे लिए नॉट स्टॉप धमाल की तरह था। मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें जितना मजा आया, फिल्म देखते वक्त दर्शकों को भी उतना ही मजा आएगा।’ निर्माता सुरेश गोंडालिया ने कहा कि यह एक ऐसी कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने और उन्हें हंसाने के लिए बनाई गई है। निर्देशक इरशाद खान ने कहा कि फिल्म बनाने का अनुभव बेमिसाल था, जिसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। यह फिल्म आगामी १८ अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

अन्य समाचार