मुख्यपृष्ठनए समाचारवेज की जगह परोसा नॉनवेज

वेज की जगह परोसा नॉनवेज

मेर’ जिले के गंगानगर स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट में ज्योतिष परिवार को ‘वेज’ की जगह ‘नॉनवेज’ परोसने पर विवाद खड़ा हो गया। परिवार ने विलायती वेज का ऑर्डर किया था, लेकिन गलती से उन्हें रोस्टेड चिकन परोसा गया। इस घटना को लेकर परिवार ने रेस्टोरेंट स्टाफ पर जानबूझकर ‘धर्मभ्रष्ट’ करने का आरोप लगाया और गंगानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार को गंगानगर क्षेत्र के एक ज्योतिष अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ ‘रोमियो लेन’ रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे। उन्होंने विलायती वेज का ऑर्डर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद वेटर रोस्टेड चिकन लेकर आया और उन्हें परोस दिया। खाने का स्वाद अजीब लगने पर जब उन्होंने वेटर को बुलाया और ऑर्डर की पुष्टि की, तो पता चला कि उनकी टेबल पर गलती से नॉनवेज परोसा गया था। यह सुनते ही परिवार नाराज हो गया। उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्होंने उल्टी की शिकायत की।

अन्य समाचार