मुख्यपृष्ठखेलआप जैसा कोई नहीं

आप जैसा कोई नहीं

पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं पहलवान विनेश फोगाट को सिर्फ १०० ग्राम ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिए जाने से जहां लोगों का दिल टूट गया है, वहीं विनेश को इस तरह डिसक्वालिफाई कर दिए जाने पर कलाकारों ने अपना रिएक्शन दिया है। स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘किस-किसको इस १०० और ओवरवेट वाली कहानी पर भरोसा है?’ अभिनेत्री तापसी पन्नू ने लिखा, ‘ये सच में दिल तोड़ देनेवाला है, लेकिन विनेश फोगाट ने सोने से भी आगे अपनी पहचान बनाई है।’ ‘हीरामंडी’ स्टार सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘विश्वास नहीं होता। मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप वैâसा फील कर रही होंगी। नहीं पता क्या कहूं। बस इतना कि आप चैंपियन थे, हो और हमेशा रहोगे।’ एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कहा, ‘मैं बहुत दुखी हूं और साथ ही बहुत गुस्सा भी। ये बहुत गलत है। ०.१ किग्रा??? मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा होगा।’

अन्य समाचार