मुख्यपृष्ठसमाचारजागरूक है उत्तर भारतीय समाज, करेगा विवेकपूर्ण निर्णय -सुनील दुबे

जागरूक है उत्तर भारतीय समाज, करेगा विवेकपूर्ण निर्णय -सुनील दुबे

सामना संवाददाता / मुुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, मतदाताओं का रुख थोड़ा स्पष्ट होता जा रहा है। चांदिवली विधानसभा के अंतर्गत महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार नसीम खान और शिंदे गुट के उम्मीदवार दिलीप लांडे के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है। बता दें कि इस विधानसभा में करीब १ लाख से ज्यादा उत्तर भारतीय मतदाता हैं जो पिछले २५ वर्षों से परंपरागत रूप से नसीम खान के समर्थक रहे हैं। इस चुनाव में भी बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय मतदाता नसीम खान के प्रचार में खुलकर सामने आ रहे हैं। घाटकोपर के मानिक लाल मेहता ग्राउंड में पिछले कई बरसों से रामलीला का आयोजन करने वाली श्री रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील दुबे ने दावा किया है कि नसीम खान पिछले २५ वर्षों से सर्वधर्म समभाव के प्रतीक हैं। उन्होंने चांदिवली के अनेक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया है। इसके अलावा साकीनाका खैरानी रोड में नसीम खान ने करोड़ों रुपए की लागत से भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया है। काजूपाड़ा पाइपलाइन में सैकड़ों वर्ष पुराने हनुमान मंदिर का जीर्णोद्वार कराकर नसीम खान ने सामाजिक एकता का संदेश दिया है। कुर्ला टर्मिनस पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए नसीम खान नियमित तौर पर वहां का दौरा कर अधिकारियों को उचित कदम उठाने का निर्देश देते रहते हैं। सुनील दुबे ने उत्तर भारतीयों से अपील की है कि वे अपने विवेक से निर्णय लेते हुए उत्तर भारतीय समाज के हित में फैसला करें। बता दें कि चांदिवली में इतनी बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय मतदाता हैं कि हर पार्टी के उम्मीदवार उन्हें अपने पाले में खींचना चाहते हैं। सुनील दुबे बताते हैं कि चांदिवली में छठ पूजा को भव्य रूप देने के लिए नसीम खान ने पवई तालाब और शीतल तालाब का निर्माण कराया है। जहां पर उत्तर भारतीय समाज बड़ी संख्या में छठ पूजा में भाग लेता है। कुल मिलाकर जनता का रुख क्या है यह आने वाले २३ नवंबर को पता चल जाएगा ।

अन्य समाचार