-अमोल कीर्तिकर ने चुनाव आयोग से की मांग
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती में गड़बड़ी की ओर इशारा किया है। अमोल ने कहा है कि वोटों की गिनती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए। यहां वोटों की गिनती के दौरान धांधली को लेकर चुनाव आयोग को आगाह करते हुए कीर्तिकर ने आयोग से अनुरोध किया है कि उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा क्षेत्र के परिणाम के किसी भी सबूत को नष्ट न किया जाए। बता दें कि उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान चुनाव अधिकारी ने गद्दार गुट के रवींद्र वायकर को उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से ४८ वोटों से जीत की घोषणा की थी। जबकि उससे पहले चुनाव अधिकारी ने अमोल कीर्तिकर की जीत को लेकर घोषणा किया था। कुछ देर के लिए गिनती रोकने के बाद दोबारा वोटों की गिनती की गई और आंकड़ों में अंतर दिखाया गया। इसलिए नतीजे घोषित होने के बाद से ही रवींद्र वायकर की जीत विवादों में है। इस पृष्ठभूमि में अमोल कीर्तीकर ने केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है कि चुनाव परिणाम की प्रक्रिया से संबंधित सभी साक्ष्य, प्रपत्र, मतपत्र इकाई, वीवीपैट, नियंत्रण इकाई, ईवीएम से जुड़ी सॉफ्टवेयर लोडिंग यूनिट आदि को यथा स्थिति में रखा जाना चाहिए, परिणाम और मतगणना से संबंधित कोई साक्ष्य नष्ट नहीं होना चाहिए। उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को जीत मिल चुकी थी। चुनाव अधिकारी ने इसकी घोषणा भी कर दी थी, लेकिन बाद में शिंदे गुट के प्रत्याशी की ओर से किए गए हंगामे और फिर ऊपर से आए दबाव के बाद चुनाव अधिकारी ने अपना पैâसला बदल दिया। रोक-रोककर वोटों की गिनती की गई।