मुख्यपृष्ठग्लैमरअच्छी बात नहीं है

अच्छी बात नहीं है

अपने बेहतरीन एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में कई सालों तक राज करनेवाली बॉलीवुड की `सिमरन’ काजोल का जलवा आज भी बरकरार है। आज भले ही उनके पास ज्यादा फिल्में न हों लेकिन बड़े पर्दे पर वे जब भी आईं हैं उन्होंने महफिल लूट ली है। हाल ही में उनकी वेबसीरीज `द ट्रायल’ में उनकी खूब चर्चा हो रही है। एक जमाना था जब बॉलीवुड के सभी बडे-बड़े निर्देशक उनके साथ काम करना चाहते थे और उनके लिए घंटों इंतजार किया करते थे। इन्हीं निर्देशकों में एक नाम शामिल है संजय लीला भंसाली का। दरअसल, संजय अपनी फिल्म `खामोशी’ में काजोल को लेना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने काजोल का एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरे ८ घंटे इंतजार किया था। ८ घंटे तक इंतजार के बाद जब संजय ने काजोल को फोन किया तो एक्ट्रेस ने बताया कि वह भूल गई थीं कि आप मेरा इंतजार कर रहे हैं। इस घटना को सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया था। वैसे, काजोल किसी को इतना इंतजार करवाना अच्छी बात नहीं है।

अन्य समाचार