तलाक लेना किसी के लिए आसान नहीं होता। प्यार के मामले में अनलकी रहीं दलजीत कौर ने एक नहीं, दो बार विवाह किया और दोनों बार असफल रहीं। अपने पहले तलाक के बारे में बात करते हुए दलजीत ने बताया कि पति शालीन भनोट से पहली शादी टूटने के बाद दो-तीन साल तक उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था कि उनकी शादी टूट चुकी है। जब कभी कोई दलजीत के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करता दलजीत नाराज हो जातीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि वो अभी भी शादीशुदा हैं। बेटे जायडन की लाइफ में पिता की कमी को दूर करने के लिए निखिल पटेल से दूसरा विवाह करनेवाली दलजीत दोनों पतियों से तलाक लेने के बाद ‘एकला चालो रे’ की तर्ज पर बेटे की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं। दलजीत का कहना है कि तलाक शब्द मेरे साथ ठीक नहीं बैठता।