`बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पहली बार सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म `जेलर’ में नजर आनेवाली हैं। लेकिन लगता है कुछ लोगों को इन दोनों की जोड़ी कुछ खास पसंद नहीं आई। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर दोनों सेलेब्स की जोड़ी को लेकर बवाल होता दिखाई दे रहा है। बता दें कि `जेलर’ १० अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में एक्ट्रेस रजनीकांत संग स्क्रीन पर काम करने को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर कर चुकी हैं, लेकिन कई लोगों को ये जोड़ी पसंद नहीं आ रही है। इसका कारण है दोनों के बीच उम्र का फासला। सभी जानते है कि रजनीकांत की उम्र जहां ७२ साल है तो वहीं तमन्ना की उम्र महज ३३ साल है। ऐसे में जब एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, `उम्र का अंतर क्यों देख रहे हैं सब, हमें कलाकार के तौर पर क्यों नहीं देखा जा रहा? हम स्क्रीन पर जो किरदार निभा रहे हैं, वह देखना चाहिए।’ तमन्ना का कहना था, `उम्र की बात की जाए तो ६० की उम्र में भी टॉम क्रूज शानदार एक्शन कर रहे हैं। मैं खुद भी उम्रदराज होने के बाद भी डांस नंबर करना चाहूंगी। उम्र से क्या फर्क पड़ता है।