मुख्यपृष्ठग्लैमरमाता-पिता का न होना आशीर्वाद है 

माता-पिता का न होना आशीर्वाद है 

संजय दत्त की सबसे पहली पत्नी थीं ऋचा शर्मा। संजय और ऋचा की शादी से उनकी बेटी हैं त्रिशाला। ऋचा का ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था। त्रिशाला की परवरिश उनके नाना-नानी ने की। संजय ने हालांकि बाद में मान्यता दत्त से शादी की और इस शादी से उनके २ बच्चे हैं जिनके साथ संजय रहते हैं। इसी बीच अब त्रिशाला ने एब्सेंट पैरेंट को लेकर एक ऐसा पोस्ट लिखा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है। त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर लिखा, `कभी-कभी माता-पिता का एब्सेंट होना एक आशीर्वाद की तरह होता है क्योंकि जो राक्षस उनके अंदर है वो उनके एब्सेंस से ज्यादा है। यह सही नहीं, लेकिन आप एक दिन ठीक हो जाओगे।’ त्रिशाला के इस पोस्ट को देखने के बाद रेड्डिट पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। किसी ने कमेंट किया कि कम उम्र में मां को खोना और फिर पिता के साथ भी ज्यादा समय न मिल पाना दुखी कर देता है। किसी ने लिखा कि संजय दत्त को आपको टाइम देना चाहिए।

अन्य समाचार