जहां टीम इंडिया में वापसी को लेकर सस्पेंस बरकरार है, वहीं मोहम्मद शमी ने मैदान पर अपने प्रदर्शन से `केवल फिट ही नहीं, मैं सुपर हिट हूं’ जैसा कमाल दिखाया है। बंगाल और हरियाणा के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मैच बड़ौदा के मोतीबाग स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में देखा जा सकता है कि शमी के दमदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा है। इस मैच में शमी ने बंगाल टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए और बीसीसीआई चयनकर्ताओं को यह संकेत दे दिया है कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हैं। टीम के लिए शमी ने १० ओवर के कोटे में ६१ रन खर्च करते हुए सबसे ज्यादा ३ विकेट लिए। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं की बैठक जल्दी होगी। इस बैठक से पहले मोहम्मद शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी मैच में १० ओवर का कोटा पूरा करने के बाद संकेत दिया है कि वह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं। वनडे वर्ल्ड कप में शमी चोट के साथ खेले थे। इससे उन पर जोरदार प्रहार हुआ। उनके लिए एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहने का समय आ गया था।