- सात दिन में केवल ७४ लाभार्थियों ने लिया लाभ
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई शहर में कोरोना महामारी को मात देने के लिए नेजल वैक्सीन इनकोवैक को नाक से दिए जाने की शुरुआत आठ दिन पहले कर तो दी गई, लेकिन इसे लेकर पात्र लाभार्थी खासा उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेजल वैक्सीन को कम ही लोग पसंद कर रहे हैं। इसके चलते इस वैक्सीन को अल्प प्रतिसाद मिल रहा है। वहीं आंकड़ों के मुताबिक, बीते सात दिनों में ६० साल से अधिक आयु के १०० से भी कम लाभार्थियों ने दुनिया का पहला इंट्रानेजल इनकोवैक वैक्सीन लिया है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई और महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोविड तेजी से पांव पसार रहा है, जिसे कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ढेरों कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह मुंबई मनपा प्रशासन की तरफ से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए तमाम कोशिशें जारी हैं। विदित हो कि मुंबई में १६ जनवरी २०२१ से कोविड-१९ निवारक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। शहर में शुरुआती दिनों में प्राथमिकता समूहों और फिर एक मई २०२१ से १८ वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही १० जनवरी २०२२ से कोविड-१९ टीके की निवारक खुराक यानी बूस्टर डोज दी जा रही है, वहीं मुंबई में दुनिया की पहली इनकोवैक नेजल वैक्सीन भी सात दिन से दिए जाने की शुरुआत हो गई है।
नया है टीका
मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, २८ अप्रैल से चार मई तक केवल ७५ लोगों ने नाक से इनकोवैक का टीका लिया है। इसके अनुसार, रोजाना करीब १० से ११ लाभार्थियों को नाक का टीका दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इनकोवैक वैक्सीन नई है इसलिए फिलहाल अभी पात्र लाभार्थी इसे लेने में आना-कानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, मनपा संचालित केंद्रों पर ही यह टीका उपलब्ध है। ऐसे में विभाग उम्मीद कर रहा है कि लोग आगे आएंगे लेकिन थोड़ा समय लगेगा।
ये हैं पात्र
महाराष्ट्र राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ६० वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को इनकोवैक वैक्सीन की खुराक नाक के रास्ते से दी जा रही है। कोविशील्ड अथवा कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के छह महीने बाद इनकोवैक का डोज दिया जा रहा है।
ऑन-स्पॉट पंजीकरण की सुविधा
इनकोवैक वैक्सीन मुंबई में २४ स्थानों पर ऑन-स्पॉट पंजीकरण के माध्यम से दी जा रही है। मनपा के ट्विटर अकाउंट पर २४ विभागों के सभी टीकाकरण केंद्रों के नाम और पते प्रतिदिन प्रकाशित किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से संबंधित पात्र मुंबईकरों से कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन खुराक लेने की अपील भी की जा रही है।