मुख्यपृष्ठग्लैमरअसल में असली नहीं है

असल में असली नहीं है

चाहे कोई भी फिल्म हो या सीरीज, बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी प्रियंका ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। लेकिन हमेशा खुशदिल रहनेवाली एक्ट्रेस का इन दिनों हाल थोड़ा बुरा है। अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस को घायल करनेवाली एक्ट्रेस प्रियंका इन दिनों खुद घायल हो गई हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे देखकर उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका के माथे और नाक से खून निकल रहा है। वैसे डरिए मत! ये असल में असली नहीं है बल्कि उन्होंने अपनी शूटिंग की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। एक्ट्रेस ने बीते गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सिटाडेल के सेट पर एक्शन करती हुईं नजर आ रही हैं। इसके बाद अब क्वांटिको एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक कोलाज पिक्चर शेयर की है। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस की नाक से खून निकल रहा है और उनका पूरा चिन खून से सना हुआ है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस के सिर से खून बह रहा है। दो अन्य तस्वीरों में उनकी आंख के नीचे चोट लगी हुई है। प्रियंका की ये सभी तस्वीरें उनकी अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज सिटाडेल के सेट की हैं, जिसको एक्ट्रेस पूरी तरह से एन्जॉय करती हुईं नजर आ रही हैं।

अन्य समाचार