कुछ वीडियो के जरिए हमें कुछ ऐसा आश्चर्यजनक जानने को मिल जाता है, जो हमें पहले पता ही नहीं होता है। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो शिक्षा और छात्रों से जुड़ा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल में बच्चों की सीट पर नोटों की गड्डियां रखी हुई हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक स्कूल का दृश्य दिखाई दे रहा है। यहां बहुत से बच्चे बैठे हुए हैं, जो अपनी-अपनी सीट पर पेन और पेपर के साथ-साथ नोटों की गड्डियां लिए हुए हैं। आप देखेंगे कि ये सभी नोटों को गिन रहे हैं और उनका हिसाब पेन से पेपर पर लिख रहे हैं। सभी अपने काम में काफी व्यस्त हैं। ये वीडियो पड़ोसी देश चीन के एक स्कूल का बताया जा रहा है, जहां परीक्षा के दौरान बच्चों को नोट गिनने की भी ट्रेनिंग दी जाती है। ये पढ़ाने का काफी अलग और अनोखा तरीका है।