सामना संवाददाता / विशाखापट्टनम
कल सुबह विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमला एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है हालांकि, गनीमत यह रही कि जब आग लगी तो इन चारों बोगियों में कोई यात्री नहीं था, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया और किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। घटना सुबह करीब १० बजे की है। घटना के बाद का एक वीडियो भी अब सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी बोगी में लगी आग को बुझाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में आग लगने की खबर मिलते ही विशाखापट्टनम की स्थानीय फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। विशाखापट्टनम सीपी शाक ब्रता बागची के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आग लगने की घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।