मुख्यपृष्ठनए समाचारअब बांग्लादेश ने भी दिखाई आंख... दिल्‍ली में फहराएंगे इस्‍लामिक झंडा!

अब बांग्लादेश ने भी दिखाई आंख… दिल्‍ली में फहराएंगे इस्‍लामिक झंडा!

एजेंसी / ढाका
पाकिस्तान तो हमेशा हिंदुस्थान को बर्बाद करने का ख्वाब देखता रहता है, पर अब बांग्लादेश में भी कट्टरपंथी सिर उठाने लगे हैं और दिल्ली फतह करने के जहरीले बोल बोलने लगे हैं। ऐसे ही एक मौलाना ने दिल्ली पर इस्लामिक झंडा फहराने का जहर उगला है।
सोशल मीडिया में बांग्‍लादेश के इस मौलाना इनायतुल्‍ला अब्‍बासी का जहरीला बयान वायरल हो गया है। इस बयान में कट्टरपंथी मौलाना धमकी दे रहा है कि बांग्‍लादेशी मुसलमान दिल्‍ली में इस्‍लाम का झंडा फहराएंगे। उसने कहा कि अगर कोई बांग्‍लादेश पर कब्‍जा करने आया तो प्रत्‍येक मदरसे को हथियारों से लैस करके छावनी बना दिया जाएगा। हर मुसलमान जिहाद के लिए बांग्‍लादेश की सेना के साथ मिलकर खड़ा हो जाएगा। वाइस ऑफ बांग्‍लादेश ट्विटर हैंडल के मुताबिक अब्‍बासी एक बांग्‍लादेशी इस्‍लामिक विद्वान है और हिंदुस्थान के खिलाफ जहरीले बयान के लिए जाना जाता है। बांग्‍लादेश के मौलाना ने कहा, ‘म्‍यांमार तो हमारे लिए महत्‍वहीन है, बांग्‍लादेश के मुसलमानों के पास इतनी ताकत है कि वे दिल्‍ली में भी इस्‍लाम का झंडा लहरा देंगे और इंशाअल्‍लाह भविष्‍य में ऐसा होगा। इस्‍लाम के दुश्‍मन काफिर हैं। सावधान, सावधान।’ इस मौलाना के वीडियो को पाकिस्‍तान अनटोल्‍ड ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है।

अन्य समाचार