मुख्यपृष्ठटॉप समाचारअब पिद्दी से बांग्लादेश ने भी दिखाई आंखें ...हिंदुओं पर हमले के...

अब पिद्दी से बांग्लादेश ने भी दिखाई आंखें …हिंदुओं पर हमले के बाद ‘चिकेन नेक’ पर तैनात किए … बेराक्टर टीबी२ किलर ड्रोन!

– दुश्मन चीन दे रहा है शह
– मोदी सरकार को नहीं है पता
-मोदी युग में पाकिस्तान, चीन के बाद म्यांमार, श्रीलंका, नेपाल और अब बांग्लादेश से भी संबंध बिगड़े
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मोदी युग में पड़ोसियों के साथ संबंध सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। म्यांमार, श्रीलंका, नेपाल से तो संबंध खराब थे ही, अब बांग्लादेश भी इसी कड़ी में शामिल हो गया है। पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। वहां हिंदुओं पर तो दमन हो ही रहा है, अब पाकिस्तान और चीन की शह पर बांग्लादेश भी हिंदुस्थान को आंखें दिखाने लगा है। इसका ताजा उदाहरण है उसके द्वारा चिकेन नेक पर तैनात किए गए अत्याधुनिक बेराक्टर टीबी२ किलर ड्रोन!
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, उस पर हिंदुस्थान में बेहद आक्रोश है। मोदी सरकार बार-बार इन घटनाओं पर आपत्ति जता रही है और मोहम्मद यूनुस सरकार के सामने अपनी नाराजगी भी दर्ज करा चुकी है, लेकिन इससे बांग्लादेश को कोई फर्क नहीं पड़ा है। इतना ही नहीं, बांग्लादेश की ओर से पश्चिम बंगाल में चिकेन नेक एरिया के पास ये अत्याधुनिक ड्रोन तैनात किए जाने की खबरें आ रही हैं। ऐसा लगता है मानो बंग्लादेश हिंदुस्थान के साथ भिड़ने के मूड में है।

तुर्की के ड्रोन पाकर बांग्लादेश के हौसले बुलंद!

बांग्लादेश अब हिंदुस्थान को आंखें दिखाने लगा है। इसके तहत उसने सीमा पर तुर्की से मिले ड्रोन तैनात कर दिए हैं। तुर्की से ड्रोन पाने के बाद बांग्लादेश के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि बांग्लादेश ने ‘बेराक्टर टीबी२ किलर ड्रोन’ तैनात किए हैं। बांग्लादेश ने ये आधुनिक ड्रोन इसी साल तुर्की से खरीदे हैं। हालांकि, इस बारे में मोदी सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) का भी कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई जानकारी मौजूद नहीं है। इस बारे में एक प्रमुख टीवी न्यूज चैनल ने बीएसएफ अधिकारियों से बांग्लादेशी आर्मी की ओर से बेराक्टर टीबी२ किलर ड्रोन की तैनाती के बार में पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसे किसी ड्रोन की तैनाती की जानकारी हमारे पास नहीं है, लेकिन बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं और हर गतिविधि पर सेना की नजर है।
छह ड्रोन हैं ऑपरेशनल
बांग्लादेश के डिफेंस टेक्नोलॉजी के अनुसार, तुर्की से लिए गए १२ बेराक्टर टीबी२ किलर ड्रोन में से ६ ऑपरेशनल हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत के पास सीमावर्ती इलाकों में तैनात किए गए ड्रोन को सर्विलांस और इंटेलीजेंस के लिए बांग्लादेश की ६७वीं सेना ऑपरेट कर रही है। बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटने और देश छोड़कर भागने के बाद से वहां हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले हो रहे हैं। पिछले महीने बांग्लादेश के इस्कॉन के पुजारी चिन्मॉय कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद चिन्मॉय कृष्ण दास की रिहाई के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किए। इस दौरान समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। चिन्मॉय कृष्ण दास बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद वह और ज्यादा चर्चा में आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार देश में हिंदुओं पर हुए तीन हजार हमलों को रोकने में असफल रही।

अन्य समाचार