-अनिल अरोड़ा के करीबियों से पुलिस करेगी पूछताछ
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की होगी जांच
सामना संवाददाता / मुंबई
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा द्वारा बुधवार सुबह छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद बांद्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अब अनिल अरोड़ा के करीबियों से पूछताछ करनेवाली है। तब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। पुलिस ने एडीआर दर्ज किया है, वहीं इस घटना से मलाइका के परिवार वाले सदमे में हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही अनिल मेहता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, अब तक उनके सुसाइड की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच बताया जा रहा है कि अनिल मेहता ने आत्महत्या करने से पहले अपनी दोनों बेटियों अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा को फोन करके दोनों से बात की थी। फोन पर अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों से कहा था, `मैं अब थक चुका हूं।’ अनिल मेहता ने सुसाइड से ठीक पहले मलाइका और अमृता को कॉल किया था। यही नहीं, जब अनिल मेहता ने फ्लैट की छठी मंजिल से छलांग लगाई तो मलाइका की मां जॉयस पॉलीकॉर्प भी उस फ्लैट में मौजूद थीं।
फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
अनिल अरोड़ा के घर पर और घटनास्थल पर मुंबई पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। उन्होंने घटनास्थल पर अपना काम शुरू कर दिया है एरिया को ब्लॉक कर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम वाले सारे सबूत जमा कर रहे हैं, जिसके आधार पर जांच की जानी है।
घटना के समय पुणे में थीं मलाइका
सूत्रों की मानें तो अनिल अरोड़ा ने जब खुदकुशी की तब मलाइका अरोड़ा घर पर नहीं थीं। किसी निजी काम से पुणे गई थीं। घटना की जानकारी होते ही वापस मुंबई पहुंची।