मुख्यपृष्ठनए समाचारअब और बढ़ेगी महंगाई ...मोदी राज में रुपया धड़ाम ...ऐतिहासिक निचले स्तर...

अब और बढ़ेगी महंगाई …मोदी राज में रुपया धड़ाम …ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। कल डॉलर के मुकाबले रुपया ८४.३० रुपए प्रति डॉलर तक गिर गया है, जो इसका ऐतिहासिक निचला स्तर है। बुधवार को रुपए में लाइफटाइम निचले स्तर पर कारोबार बंद हुआ और ये डॉलर के मुकाबले ८४.२८ के लेवल पर बंद हो पाया है। करेंसी जानकारों के मुताबिक, ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद टैक्स में कटौती और डीरेगुलेशन के बाद आम तौर पर अमेरिकी ग्रोथ में खासी बढ़ोतरी देखे जाने की उम्मीद है। दरअसल, अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद आने वाले महीनों में अमेरिकी करेंसी डॉलर के और चढ़ने का अनुमान है। ऐसा हुआ तो भारतीय रुपए के लिए नीचे जाने का डर लगातार बना रहेगा। अर्थशास्त्रियों की मानें तो आगामी दिनों में रुपए की कमजोरी के साथ भारत के लिए नई परेशानियों के दरवाजे खुलने का डर है। डॉलर के मजबूत होने का मतलब है कि सीधा-सीधा भारत का इंपोर्ट बिल बढ़ जाएगा। उदाहरण के लिए जिस सामान को खरीदने पर अक्टूबर में १ डॉलर के लिए ८३ रुपए देने होते थे, वहीं अब ये रकम ८४.३० रुपए की हो जाएगी। भारत विदेशों से सबसे ज्यादा कच्चा तेल आयात करता है और इसको खरीदने के लिए ज्यादा राशि खर्च करनी पड़ेगी क्योंकि डॉलर महंगा हो गया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आम जनों को अब महंगाई का बोझ उठाना पड़ेगा।

अन्य समाचार