मुख्यपृष्ठखेलअब ब्रॉन्ज की बारी

अब ब्रॉन्ज की बारी

भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार गई है। जर्मनी ने भारत को ३-२ से हरा दिया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। लेकिन जीत का जज्बा अभी भी टीम में है। दरअसल, पेरिस ओलिंपिक्स में पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है, `यह बेहद निराशाजनक है क्योंकि हम यहां गोल्ड मेडल जीतने आए थे।’ उन्होंने अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ने की बात के साथ कहा, `फाइनल में पहुंचना किसी भी एथलीट का सपना होता है।’ बता दें कि दोनों टीमों के बीच आखिरी वक्त तक मैच २-२ गोल की बराबरी पर था, लेकिन खेल खत्म होने से महज कुछ मिनट पहले जर्मनी ने गोल दाग दिया।

अन्य समाचार

मांगो माफी

अदा की अदा