मुख्यपृष्ठनए समाचारअब बीजेपी को ४०० सीटें तो दूर, देशभर में ४० सीटें भी...

अब बीजेपी को ४०० सीटें तो दूर, देशभर में ४० सीटें भी नहीं मिलेंगी… -मल्लिकार्जुन खरगे

सामना संवाददाता / मुंबई

कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और देश को आजादी दिलाई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने देश के लिए क्या किया है, उन्हें चुनाव में विकास कार्यों पर वोट मांगना चाहिए, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए दिन बयान देकर हिंदू-मुस्लिम समाज में दरार पैदा कर रहे हैं। निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग करते हैं और अबकी बार ४०० पार का जाप करते हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हमला बोलते हुए कहा है कि अब देश में तस्वीर बदल गई है और देशभर में बीजेपी को ४०० सीटें तो दूर ४० सीटें भी मिलना मुश्किल है। खरगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए धुले में आयोजित सार्वजनिक सभा में उक्त बातें कहीं।
उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार का जिक्र करते हुए आगे कहा कि बीजेपी, आरएसएस और नरेंद्र मोदी ४०० सीटों का बहुमत हासिल कर संविधान को खत्म करना चाहते हैं। २०१५ में संविधान बदलने की भाषा सार्वजनिक की गई थी। सरसंघचालक मोहन भागवत भी सार्वजनिक तौर पर आरक्षण की समीक्षा करने को कह चुके हैं, अब भी बीजेपी सांसद संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। अगर संविधान बदला गया तो दलितों, पिछड़ों और गरीबों का आरक्षण और बुनियादी अधिकार छीन लिया जाएगा। संविधान की रक्षा नहीं की गई तो जनता को नुकसान होगा। खरगे ने बीजेपी की इस चाल को किसी भी हाल में सफल नहीं होने देंगे और बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाने का आह्वान किया। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधी दलों को बहुत परेशान किया है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आठ सौ लोगों को जेल में डाला गया
ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग करके ८०० लोगों को जेल में डाला गया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे भी कार्रवाई के डर से नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक हो गए। खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर रही है।

अन्य समाचार