मुख्यपृष्ठग्लैमरअब मिमी को रेप थ्रेट, शेयर किए स्क्रीनशॉट

अब मिमी को रेप थ्रेट, शेयर किए स्क्रीनशॉट

कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ रेप व मर्डर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हर कोई आक्रोश में है। कोलकाता में तो कई प्रबुद्ध हस्तियों ने न्याय के लिए मार्च निकाला है। इनमें टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती भी शामिल हैं। वैसे देखा जाए तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। सीएम ममता बनर्जी भी मार्च में शामिल हो चुकी हैं। मगर मिमी पर तो कहर टूट पड़ा है। मिमी को रेप की धमकियां दी जा रही हैं। मिमी ने ‘एक्स’ पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा है कि कोलकाता रेप-हत्या केस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पुलिस अफसर को टैग कर लिखा, ‘कौन-सी परवरिश और शिक्षा इसकी इजाजत देती है? जहरीले लोगों ने इन धमकियों को आम बना दिया है।’

अन्य समाचार