सामना संवाददाता / मुंबई
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा फिर से अश्लील सामग्री परोसने के मामले में मुश्किल में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने राज कुंद्रा के मुंबई सहित उत्तर प्रदेश में कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है, साथ ही उनके करीबियों के ठिकानों पर भी ईडी की तरफ से छापेमारी की गई है।
खबर के मुताबिक, ये छापेमारी मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील सामग्री बनाने और इसे बेचने से जुड़ी है, साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में भी की गई है। २९ नवंबर सुबह ६ बजे शिल्पा शेट्टी के सांताक्रुज स्थित घर और उत्तर प्रदेश के १५ जगहों पर छापेमारी की गई।
छापेमारी में घर और दफ्तर से कई आपत्तिजनक सामग्री मिलने की बात कही जा रही है, साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग की भी जानकारी ईडी अधिकारियों को मिली है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर छापेमारी में जानकारी मिली है कि अश्लील सामग्री का खेल विदेश से लेकर मुंबई और उत्तर प्रदेश तक फैला था। मालूम हो कि साल २०२१ में मुंबई क्राईम ब्रांच ने राज कुंद्रा पर पॉर्नोग्राफी के आरोप के चलते गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा २ महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रहे और आखिर में सितंबर २०२१ में जमानत पर रिहा हुए। ईडी के एक ऑफिसर ने बताया कि राज कुंद्रा के घर के साथ-साथ उनके ऑफिस और उनके सहयोगियों के यहां भी तलाशी ली गई है।
छापेमारी में घर और दफ्तर से कई आपत्तिजनक सामग्री मिलने की बात कही जा रही है, साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग की भी जानकारी ईडी अधिकारियों को मिली है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर छापेमारी में जानकारी मिली है कि अश्लील सामग्री का खेल विदेश से लेकर मुंबई और उत्तर प्रदेश तक पैâला था। मालूम हो कि साल २०२१ में मुंबई क्राईम ब्रांच ने राज कुंद्रा पर पॉर्नोग्राफी के आरोप के चलते गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा २ महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रहे और आखिर में सितंबर २०२१ में जमानत पर रिहा हुए। ईडी के एक ऑफिसर ने बताया कि राज कुंद्रा के घर के साथ-साथ उनके ऑफिस और उनके सहयोगियों के यहां भी तलाशी ली गई है।