शीर्षक पढ़कर आप सभी चौंक गए होंगे ना…कि भला ऐसा कैसे हो सकता है। अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों को दीवाना बनानेवाली नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदाना भला किसी का खून कैसे पी सकती हैं। तो इससे पहले ही आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाए हम आपको बता देते हैं कि रश्मिका अपनी आनेवाली फिल्म में सभी को डराती नजर आ सकती हैं। ब्रह्मराक्षस से लेकर भेड़िया और आत्मा की कहानी के बाद अब निर्माता दिनेश विजन `वैंपायर’ की कहानी दुनिया के सामने लेकर आने वाले हैं। उनके हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में अब श्रद्धा कपूर-कृति सेनन और शरवरी वाघ के बाद अब रश्मिका मंदाना भी शामिल हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट्स की मानें तो दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स अगली फिल्म का टाइटल `वैंपायर्स ऑफ विजयनगर’ होगा। इस फिल्म की कहानी के संकेत `स्त्री २’ में भेड़िया की भूमिका में अभिनेता वरुण धवन दे चुके हैं कि अगली फिल्म में खून चूसने वाला दैत्य आ रहा है। ऐसे में अगर इस फिल्म में रश्मिका चुड़ैल बनकर किसी का खून चूसती नजर आए तो डरना मत…!