रिक्शा, टैक्सी का भी बढ़ेगा किराया
सामना संवाददाता / मुंबई
अब मुंबई सहित पूरे राज्य में बस से यात्रा करना महंगा होगा। राज्य परिवहन (एसटी) निगम ने एसटी टिकटों के किराए में १४.९५ प्रतिशत की बढ़ोतरी का पैâसला किया है। अब एसटी बस में यात्रा करना गरीबों के बस की बात नहीं रह जाएगी। यह बढ़ोतरी राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी के बाद जल्द लागू होनेवाली है। साथ ही मुंबई महानगर क्षेत्र में रिक्शा और टैक्सी के न्यूनतम किराए में तीन रुपए की प्रस्तावित बढ़ोतरी भी जल्द लागू हो सकती है। ऑटोरिक्शा का न्यूनतम किराया २३ रुपए से बढ़ाकर २६ रुपए और टैक्सी का न्यूनतम किराया २८ रुपए से बढ़ाकर ३१ रुपए करने का प्रस्ताव है। हालांकि, इस बढ़ोतरी की तारीख अभी तक तय नहीं की गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह बढ़ोतरी जल्द ही लागू हो सकती है, लेकिन इसके लिए रिक्शा और टैक्सी मीटर के प्रमाणीकरण और अन्य तकनीकी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्य में सभी विभागों को १०० दिन की योजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया था। इस योजना के तहत एसटी निगम ने अपनी सेवाओं में सुधार करने के लिए कदम उठाए हैं, जैसे कि ५,००० नई बसें खरीदना, कुछ बसों को पारंपरिक र्इंधन से सीएनजी में बदलना और चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाना है।