अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री-२’ ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाल मचा रखा है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में फिल्म ५०० करोड़ के करीब जा पहुंची है और इस कारण श्रद्धा की पैâन फॉलोइंग जोरदार तरीके से बढ़ी है। हाल ही में खबर आई थी कि वे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी से भी आगे निकल गई हैं। अब एक और खबर है। इंस्टा पर पीएम मोदी को पछाड़ने के बाद श्रद्धा ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ दिया है और हिंदुस्थान में इंस्टाग्राम पर दूसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं हस्ती बन गई हैं। अब इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर विराट कोहली के सर्वाधिक २७० मिलियन, श्रद्धा के ९२ मिलियन और प्रियंका के ९१.८ मिलियन फॉलोअर्स हैं। वैसे अब लगता है श्रद्धा को नंबर दो पर ही रहना पड़ेगा क्योंकि कोहली और उनके बीच अंतर काफी बड़ा है और इसे पाट पाना आसान नहीं है।