सामना संवाददाता / मुंबई
अब आप जैसे चाहें वैसे कपड़े पहनकर महाराष्ट्र के मंदिरों में नहीं जा सकते। कुछ विशेष कपड़ों का महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने कड़ा विरोध किया है, जिसकी शुरुआत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह जिला नागपुर से हुई है। महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के समन्वयक सुनिल घनवट ने बताया कि महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की परिषद संपन्न हुई। इस परिषद में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। परिषद में मंदिर का सुव्यवस्थापन, स्वच्छता, पवित्रता और वस्त्र संहिता यानी ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र के अनेक विश्वस्तों ने इस निर्णय का समर्थन किया है। अब नागपुर के श्री गोपाल कृष्ण मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। ड्रेस कोड के अनुसार फटी जींस, स्कर्ट और अंग प्रदर्शन करने वाले कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं किया जा सकता है। नागपुर के बाद पूरे राज्य में यह पैâसला लिया जा रहा है। महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने ड्रेस कोड के पैâसले की घोषणा की है।