मुख्यपृष्ठनए समाचारमहापुरुषों के अपमान की अब हो गई अति! ईडी सरकार पर अजीत...

महापुरुषों के अपमान की अब हो गई अति! ईडी सरकार पर अजीत पवार ने बोला जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र में महापुरुषों का अपमान करना आम बात हो गई है। जगह-जगह राजनीतिक नेताओं व पदाधिकारियों द्वारा महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। पूर्व राज्यपाल ने महापुरुषों का अपमान का जो सिलसिला शुरू किया, वह सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों, प्रवक्ताओं, नेताओं आदि द्वारा सतत जारी है। अब तो ‘इंडिक टेल्स’ की वेबसाइट पर सावित्रीबाई फुले के संदर्भ में आपत्तिजनक बातें लिखने की बात सामने आई है। ‘ईडी’ सरकार में महापुरुषों के अपमान की अब अति हो गई है, ऐसे शब्दों में प्रतिपक्ष के नेता अजीत पवार ने ‘ईडी’ सरकार पर हमला बोला है। सावित्रीबाई फुले के संदर्भ में आपत्तिजनक बातें ‘इंडिक टेल्स’ वेबसाइट पर लिखे जाने को लेकर प्रतिपक्ष के नेता अजीत पवार, वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री छगन भुजबल आदि नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कल पुलिस आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अजीत पवार ने महाराष्ट्र सदन में सावित्रीबाई फुले और अहिल्या बाई की प्रतिमा हटाने को लेकर भी तीव्र नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महापुरुषों पर बेलगाम बयान देने वालों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि अनाप-शनाप बयान देने का खामियाजा निश्चित भुगतना पड़ेगा, ऐसे शब्दों में अजीत पवार ने ईडी सरकार पर हमला बोला।
मंत्रियों की मिलों को आर्थिक मदद
राज्य की अनेक चीनी मिल अड़चन में हैं। उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता है, परंतु शिंदे-फडणवीस सरकार केवल भाजपा के मंत्रियों की मिलों को आर्थिक मदद दे रही है, ऐसा आरोप विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता अजीत पवार ने लगाया। अजीत पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईडी सरकार आर्थिक मदद देने में भेदभाव कर रही है। एनसीडीसी ने जो सहकारी शक्कर कारखाने अड़चन में हैं, उन्हें ५४९ करोड़ की मदद करने का निर्णय लिया है। परंतु केवल भाजपा मंत्रियों के कारखानों को मदद की गई है, ऐसा अजीत पवार ने कहा। इसके लिए कौन सी शर्तें लगाई गई हैं, इसकी जानकारी हमने मांगी है, ऐसा उन्होंने कहा। भाजपा के जिन नेताओं के कारखानों को मदद की गई है, उसमें हर्षवर्धन पाटील, अभिमन्यु पवार और राव साहेब दानवे का समावेश है।

अन्य समाचार