मुख्यपृष्ठग्लैमरअब ‘पुष्पा २' का सीन लीक

अब ‘पुष्पा २’ का सीन लीक

डिजिटल दुनिया में इन दिनों कब क्या और कहां लीक हो जाए, कहा नहीं जा सकता। हाल ही में सिंघम अगेन का सीन लीक हो गया था। अब खबर है कि अल्लु अर्जुन की आगामी फिल्म ‘पुष्पा २: द रूल’ का एक सीन लीक हो गया है। अब लोग तो ऐसे सीन का मजा ले रहे हैं पर मेकर्स का तो कलेजा मुंह में आ गया होगा। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म के सेट से क्लाइमेक्स फाइट सीन का एक वीडियो लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो में किसी एक्टर का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। अब सीन का मजा लेने के बाद पैंâस फिल्म के मेकर्स से इस वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अन्य समाचार