मुख्यपृष्ठनए समाचारअब कोरोना से डरने की जरूरत नहीं! विकसित हुई इम्यूनिटी!!

अब कोरोना से डरने की जरूरत नहीं! विकसित हुई इम्यूनिटी!!

  • हर १० संक्रमित में एक को ही अस्पताल में भर्ती करने की नौबत

एक बार फिर से देश में कोरोना ने डराना शुरू कर दिया है। रोज ५-६ हजार के करीब नए मामले आने शुरू हो गए हैं। तो क्या इनसे डरने की जरूरत है? तो इसका जवाब है कि बीमारी है तो इससे डरना ही चाहिए, पर अच्छी बात ये है कि ये अब पहले जितना खतरनाक नहीं रहा। देश में वैक्सीन के २०० करोड़ से ऊपर खुराक लग चुकी हैं और लोगों की इम्युनिटी अच्छी तरह से विकसित हो चुकी है।
महामारी विशेषज्ञों के मुताबिक, देश में कोविड हर ४-५ दिनों में दोगुना हो रहा है व इस कारण हर दिन ५ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मामलों में मौजूदा उछाल के लिए वायरस का ‘एक्सबीबी.१.१६’ वैरिएंट जिम्मेदार है। लेकिन इस संक्रमण को हल्का बताया जा रहा है, जिसके कारण हॉस्पिटल में एडमिट होने की दर में वृद्धि नहीं हुई है। इसका कारण वैक्सीनेशन और हिंदुस्थानियों की मजबूत इम्यूनिटी भी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, हमारे देश में हाल ही में कोविड में उछाल के पीछे का कारण कोविड के नियमों के पालन में कमी और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का सामने आना हो सकता है। देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लोगों को सुरक्षा एवं साफ-सफाई रखने की सलाह दी है। लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि बढ़ते मामलों के कारण लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
गंभीर रोगों से पीड़ितों को ज्यादा खतरा
वैसे कोविड के मामलों में उछाल इससे होनेवाली मौतों की भी खबर है। हालांकि, इसमें वे मरीज शामिल हैं, जो पहले से ही किसी अन्य गंभीर रोग से पीड़ित हैं। देश में पिछले सप्ताह (३ से ९ अप्रैल) के बीच ६८ मौतें दर्ज की गई हैं, जो (२७ मार्च से २ अप्रैल) के बीच ४१ थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कल मंगलवार को ५,६७६ नए मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर ३७,०९३ हो गई है।

अन्य समाचार