मुख्यपृष्ठखेलएक नंबर बुमराह

एक नंबर बुमराह

टीम इंडिया की जब भी कहीं चर्चा हो तो उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम आ ही जाता है। अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह टॉप पर आ गए हैं। दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच में कुल आठ विकेट चटकाने के बाद वह एक बार फिर से नंबर-१ टेस्ट बॉलर बन गए हैं। बुमराह ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। गेंदबाजी की बात करें तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में साउथ अप्रâीका के कगीसो रबाडा दूसरे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। भारत के आर अश्विन को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला है और वह चौथे नंबर पर आ गए हैं, हालांकि, अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। रविंद्र जडेजा एक पायदान खिसकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पर्थ टेस्ट में कुल पांच विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को भी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा मिला है और वह २५वें नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं टेस्ट बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में भारत के यशस्वी जायसवाल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

नहीं चुका पाएंगे एहसान
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत कभी भूल नहीं पाएंगे कि दो जांबाज लड़कों की वजह से उन्हें दोबारा नया जीवन मिला है। इन लड़कों का एहसान तो पंत कभी नहीं चुका पाएंगे, लेकिन दोनों को स्कूटी गिफ्ट कर पंत ने अपनी कृतज्ञता जरूर जताई है। दरअसल, साल २०२२ में साल के आखिरी दिन ऋषभ पंत दिल्ली से अपने होमटाउन कार से जा रहे थे। देर रात यात्रा के दौरान उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि ऋषभ पंत की कार जलकर खाक हो गई। जब ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तो वहां आस-पास मौजूद लोगों में से दो लड़के तत्काल भागकर वहां पहुंचे और कार से बाहर निकालकर पंत की जान बचाई। इन बहादुर लड़कों का नाम रजत और निशु है, जिन्होंने ऋषभ पंत को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ऋषभ पंत को इन दो लड़कों की वजह से नया जीवनदान मिला। रजत और निशु को भारतीय टीम का स्टार जीवनभर नहीं भूल सकता। उन दोनों का एहसान चुकाना तो मुमकिन नहीं, लेकिन पंत ने दोनों का आभार जताते हुए उन्हें उपहार में स्कूटी गिफ्ट की है।

अन्य समाचार