तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का भव्य कैंपस और मेडिकल हॉस्पिटल में आधुनिक सहूलियतें देखकर अभिभूत हुए विदेशी मेहमान
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के नर्सिंग कॉलेज के स्टुडेंट्स ने इतिहास रच दिया है। यहां के नर्सिंग स्टुडेंट्स यूके में बतौर मेंटल हेल्थ नर्सिंग अपनी सेवाएं देंगे। दूसरे दिन यूके से आई विदेशी मेहमानों की टीम यूनिवर्सिटी के विशाल कैंपस और तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आधुनिक सहूलियतों को देखकर अभिभूत हो गई। यूके की इस एक्सपर्टस टीम में शामिल मेटरॉन, इंटरनेशनल रिक्रूट लीड सुश्री सीता मैकी, इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट एडवाइजर, सुश्री हेतल मन्यार, वार्ड मैनेजर डेकॉन यूनिट सुश्री डोमिनिका सतकोस्का, एसोसिएट डायरेक्टर ओपी सीएमएचएस ओल्डर एडल्ट्स एंड स्पेशलिस्ट सुश्री लुइस डॉयल ने टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन और जीवीसी मनीष जैन से एडमिन ब्लॉक में उनसे शिष्टाचार भेंट की। विदेशी मेहमानों ने कहा, यूनिवर्सिटी का विज़न, फिलॉसफी और इंफ्रास्ट्रक्चर अनुकरणीय है। वे स्पीचलैस हैं। इसके बाद टीम यूनिवर्सिटी कैंपस भ्रमण पर निकली। यूके से आई इस टीम ने हॉस्पिटल का भी दौरा किया। यूनिवर्सिटी के कैंपस भ्रमण के बाद टीम रिक्रूटमेंट के लिए नर्सिंग कॉलेज में गई। टीएमयू के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सभी मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज के स्टुडेंट्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगा-रंग प्रस्तुतियां भी हुई। स्टुडेंट्स की भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत परफॉर्मेंस ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। दो दिनी तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के दौरे पर आई इस टीम ने पत्रकारों से वार्ता भी की। इस दौरान टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह आदि मौजूद रहे।
टीएमयू की सात प्रतिभाएं शॉर्ट लिस्ट, मिलेगा 35 लाख का पैकेज
इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट एडवाइजर, सुश्री हेतल मन्यार ने बताया, यूके के नेशनल हैल्थ सर्विस- एनएचएस की टीम इन दिनों दुनिया भर से आजकल मेंटल हैल्थ नर्सिंग के लिए रिक्रूटमेंट कर रही है। इसी क्रम में यूपी से अकेले तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। इससे पूर्व एक्सपर्ट टीम ने बंगलुरु और गुजरात के एक-एक कॉलेज में भी प्रतिभाओं की परख की। हालांकि, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय से शॉर्ट लिस्ट होने वाले विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक है। समूचे भारत से अभी तक पहले चरण में 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। एनएचएस की एक्सपर्ट टीम ने टीएमयू नर्सिंग की 7 प्रतिभाओं को उनके कौशल के आधार पर चयनित किया है। हेतल मन्यार ने कहा कि टीएमयू के विद्यार्थियों की प्रतिभा अद्वितीय है। पहले चरण की स्क्रीनिंग के आधार पर 7 विद्यार्थियों को यूके में सेवाएं देने के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इसके बाद दूसरे चरण की स्क्रीनिंग होगी। अंतिम रूप से चयनित प्रतिभाओं को यूके में नर्सिंग की सेवाएं देने का अवसर मिलेगा। परीक्षा के क्रम में इंग्लिश टेस्ट, कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट, डिक्लेरेशन एग्जाम व प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शामिल रहेगा। इसके बाद ही अंतिम रूप से चयन की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। हेतल मन्यार ने आगे बताया कि नर्सेज का कार्य अब केवल मरीज की देखभाल तक ही सीमित न रहकर कहीं अधिक बढ़ गया है। नर्सिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाओं ने जन्म लिया है। भारत युवा देश है। ऐसे में भारतीय प्रतिभाओं को ही नर्सिंग के नोबेल प्रोफेशन के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है। भारतीय युवाओं में मेहनत के आधार पर अपनी पहचान बढ़ाने का जज्बा होने के साथ ही आत्मविश्वास भी भरपूर है। विभिन्न चरणों की परीक्षा के आधार पर चयनित प्रतिभाओं को अधिकतम 35 लाख रुपए का पैकेज देने की बात कही। इसके अतिरिक्त इंसेटिव और री-लोकेशन की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इनमें तीन माह का किराया और हवाई टिकट के साथ ही कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट की फीस रीफंड की जाएगी। पहले साल की फीस नहीं ली जाएगी। सेवा काल 3 साल से अधिकतम 5 साल और इसके आगे भी प्रदान करने की बात कही।