मुख्यपृष्ठग्लैमरनुसरत भरूचा का 'बरेली के बाज़ार' हुआ रिलीज़

नुसरत भरूचा का ‘बरेली के बाज़ार’ हुआ रिलीज़

अभिनेत्री नुसरत भरुचा श्रीनिवास बेलमकोंडा के साथ ‘बरेली के बाजार’ में डांस फ्लोर पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म ‘छत्रपति’ का नया डांस ट्रैक है।

सुनिधि चौहान और नकाश अज़ीज़ द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने को तनिष्क बागची ने संगीतबद्ध किया है और मयूर पुरी ने लिखा है। यह ट्रैक पूरी तरह से एक मसाला नंबर है जिसमें नुसरत को बेलमकोंडा के साथ एक आकर्षक अवतार में नजर आ रही हैं जो बेहद ही स्टाइलिश है। उनकी इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री के अलावा, ‘बरेली के बाजार’ के डांस मूव्स लोगों को अपनी ओर निश्चित रूप से आकर्षित करेंगे।

गाने के बारे में बात करते हुए, तनिष्क बागची कहते हैं “यह गाना बहुत ही एनर्जेटिक, बहुत ही सेक्सी, कुल मिलाकर एक मजेदार डांस ट्रैक है। सुनिधि चौहान और नकाश अज़ीज़ ने अपने गायन के साथ नुसरत के खूबसूरत अवतार और श्रीनिवास बेलमकोंडा के स्वैग में चार चांद लगा दिया है।

सुनिधि चौहान कहती हैं, “बरेली के बाज़ार एक बहुत ही शानदार ट्रैक है और इसकी बीट्स में एक नशा है – हमने एक ऐसा फ्लेवर और वाइब लाने की कोशिश की जो जनता को पसंद आएगा और इसे सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

वी. वी. विनायक द्वारा निर्देशित और वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) प्रस्तुत करते है ‘छत्रपति’। यह फिल्म एस.एस. राजामौली की फिल्म का आधिकारिक रीमेक है जिसमे प्रभास लीड रोले में नज़र आये थे। फिल्म में जबरदस्त हाई ऑक्टेन एक्शन सीन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह श्रीनिवास बेलमकोंडा की बड़ी बॉलीवुड शुरुआत का प्रतीक है और 12 मई 2023 को देश भर में रिलीज़ होगी।

अन्य समाचार