आप सभी को ऋषि कपूर और श्रीदेवी की फिल्म `चांदनी’ तो याद ही होगी और अगर फिल्म याद है तो इस फिल्म का सुपरहिट गाना `ओ मेरी चांदनी…’ तो जरूर याद होगा। शिफॉन की साड़ी में श्रीदेवी के लुक को सभी ने पसंद किया था। हालांकि, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की अदा, उनकी खूबसूरती की तो कोई तुलना हो ही नहीं सकती है। लेकिन हां, उन जैसा बनने की सभी की ख्वाहिश जरूर होती है। वैसे तो शिफॉन साड़ी में हर लड़की खूबसूरत दिखती है। हाल ही में बॉलीवुड की `गंगूबाई’ आलिया भट्ट ने भी मल्टीकलर शिफॉन साड़ी में कहर ढाया। दरअसल, इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म `रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म के नए गाने `वे कमलेया’ की लॉन्चिंग के मौके पर ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी में वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लू कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। इस सा़ड़ी में आलिया जबरदस्त लग रही हैं। आलिया की अदा देखकर `चांदनी’ फिल्म का `ओ मेरी चांदनी…’ गाना याद आ गया।