सामना संवाददाता / अयोध्या
इस लोकसभा चुनाव में आयोध्या की सीट पर भाजपा को करारी हार मिली है। यहां से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह को हरा दिया। इस बात को लेकर अयोध्यावासियों के लिए सोशल मीडिया पर आक्रोश भरा पोस्ट लोग कर रहे हैं, जिसके बाद अब साधु-संतों समेत जनता में नाराजगी देखने को मिल रही है। संत समाज का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को अयोध्या की विधानसभा से तो जीत हासिल हुई है, लेकिन पैâजाबाद लोकसभा में चार अन्य विधानसभा भी है, जहां से वह हारे हैं। ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को आत्ममंथन करने की जरूरत है। वहीं बड़ा भक्तमाल मंदिर के महंत अवधेश दास का मानना है कि वीवीआईपी व्यवस्था ने अयोध्या की जनता को आहत किया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन वीआईपी लोग आ रहे थे, जिनके आने से रास्ते बंद कर दिए जाते थे, जनता परेशान होती थी, शासन प्रशासन से इस बारे में बात भी किया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला।