मुख्यपृष्ठखेलअश्लील इशारा!

अश्लील इशारा!

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड के जश्न को लोगों द्वारा ‘अश्लील’ बताए जाने पर इसकी सच्चाई बताई है। कमिंस ने कहा कि हेड ने हाथ में छेद किया और उसमें उंगली डाल दी जिसका मतलब यह हुआ कि उनकी उंगली गर्म है और उन्होंने उसे बर्फ में डाल दिया है। बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन ऋषभ पंत बहुत सब्र के साथ बैटिंग कर रहे थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड से गेंदबाजी करवाने का पैâसला किया। वह ५९वां ओवर था जब चौथी गेंद पर पंत खुद पर काबू नहीं रख पाए और बड़ा शॉट लगा बैठे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में छक्का लगाना आसान नहीं है, इसलिए गेंद सीधी मिचेल मार्श के हाथों में चली गई। तभी सबकी नजरें ट्रेविस हेड पर जा टिकीं जिन्होंने अश्लीलता की सभी हदें पार करके ‘अभद्र’ इशारा किया। सोशल मीडिया पर इस इशारे को लेकर बहस छिड़ गई है, बहुत लोग इसे खेल भावना के विरुद्ध बता रहे हैं। भारतीय पैंâस ने हेड द्वारा किए अश्लील इशारे पर आईसीसी से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। लेकिन ट्रेविस हेड ने जो इशारा किया वो ऑस्ट्रेलिया में अश्लील नहीं, बल्कि एक जश्न का प्रतीक है।

अन्य समाचार