स्कूल-कॉलेज को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन आज के हालात में यहां ऐसे भी काम हो रहे हैं, जो इंसानियत को शर्मसार कर देंगे। नोएडा में एक स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच किसिंग का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। यहां के स्कूल में छात्र-छात्राएं भरी क्लास में एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं कि आस-पास कई स्टूडेंट्स भी बैठे हैं। उन्हें ये भी परवाह नहीं है कि वह शिक्षा के मंदिर में बैठे हैं, जहां वह पढ़ने के लिए आए हैं। नोएडा यूनिवर्सिटी का भी हाल कुछ अलग नहीं है। यहां कॉलेज वैंâपस में ही छात्र-छात्राएं इश्क फरमाने लगे हैं। कॉलेज के कॉरिडोर में प्रेमी युगल का किस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। कॉलेज में ऐसी हरकतें हो रही हैं, लेकिन न शिक्षकों और न कॉलेज प्रशासन कोई सख्ती कर रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक छात्र और छात्रा यूनिवर्सिटी की एक सुनसान जगह पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों इतने मशगूल हैं कि उन्हें यह भी नहीं पता कि कोई उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस कब तक चुप रहेंगे।
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वीडियो नोएडा की किस यूनिवर्सिटी का है। सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ का कहना है कि इस तरह का वीडियो रिकॉर्ड करना कानूनन अपराध है, जबकि अन्य का कहना है कि इन छात्रों और यूनिवर्सिटी पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।